scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: इरपिन शहर से खदेड़े गए रूसी सैनिक - मेयर का दावा

50 खबरें: इरपिन शहर से खदेड़े गए रूसी सैनिक - मेयर का दावा

जंग के बीच इरपिन के मेयर ने बड़ा दावा किया है कि इरपिन रूस के कब्जे से आजाद हो गया है. इरपिन के मेयर ने कहा कि रूसी सैनिक शहर से खदेड़े गए, रूडनिट्सकोय शहर को भी आजाद कराने का दावा किया गया है. 34वें दिन भी यूक्रेन में महाविनाश जारी है, रूसी सेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है. खारकीव में रूस और यूक्रेन के बीच आमने सामने की जंग हो रही है, सैनिक हवाई हमलों के बाद जमीन पर युद्ध करते दिखे हैं. पिछले 34 दिन में खारकीव खाक हो चुका है, कहीं जली हुई इमारतें तो कहीं खंडहर और मलबे के ढेर दिख रहे हैं. खारकीव से आगे साल्टविका शहर में जंग के बीच बिजली, पानी और खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है, बीमार और बुजुर्ग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Amidst the ongoing Russia-Ukraine war, the mayor of Irpin has claimed that the city has become free from Russian occupation. The mayor of Irpin said that Russian troops were driven out of the city. There has been a crisis of electricity, water, and food in Saltvika city, the sick and the elderly are forced to live in the dark. Watch 50 news in 10 minutes.

Advertisement
Advertisement