मारा गया लश्कर कमांडर मुदासिर अहमद पंडित, 3 पुलिसकर्मियों, 2 पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या में था शामिल. सुरक्षाबलों ने देर रात से आतंकियों की कर रखी थी घेराबंदी, मुठभेड़ के बाद सोपोर में सर्च ऑपरेशन जारी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग पीठ में खास आयोजन, बाबा रामदेव ने कराया योगाभ्यास, आचार्य बालकृष्ण भी थे साथ. योग दिवस पर हरिद्वार में दिखा अद्भुत नजारा, गंगा के तट पर संतों ने लगाए योग के आसन. देखें 10 मिनट 50 खबरें.