अयोध्या में जमीन घोटाले में विरोधी दलों ने कसा शिकंजा, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की. विपक्ष के वार पर बीजेपी का पलटवार, केशव प्रसाद मौर्य बोले- राम भक्तों के खून से रंगे हैं जिनके हाथ वो ना दें नसीहत. आम आदमी पार्टी ने भी घोटाले पर बोला हल्लाबोल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईडी से जांच की मांग की. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की सफाई, कहा-पूरी पारदर्शिता और सहमति से खरीदी गई जमीन. जमीन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंदिर ट्रस्ट की सफाई, कहा- दस साल पहले का है एग्रीमेंट, सरकारी रेट से कम पर खरीदी गई जमीन. देखें शतक आजतक.
Former chief minister and Samajwadi Party president Akhilesh Yadav claimed that his party would form the next government in the Uttar Pradesh after winning the 2022 Assembly elections. Watch top headlines.