प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने पहले सर पर साफा बांधा और फिर मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद पीएम ने मंदिर में वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया. पंजाब चुनाव के लिहाज से सभी राजनेता दलित समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रविदास जयंती के मौके पर अलग-अलग मंदिर पहुंचने रहे हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी होने हैं. सुबह वाराणसी के रविदास मंदिर में सबसे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहुचें थे. बता दें कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था. लेकिन चुनाव आयोग ने रविदास जयंती को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया है. देखिए ये 50 खबरों का ये एपिसोड.
On the occasion of Sant Ravidas Jayanti, Prime Minister Narendra Modi visited Shri Guru Ravidas Vishram Dham Temple in Karolbagh, Delhi on Wednesday and paid obeisance. PM also performed aarti and offered prayers to Sant Ravidas. During this, PM Modi also attended religious sermons and played a musical instrument (Manjeera). Watch this episode of top news.