चीन की चिंता को पीछे छोड़ते हुए आज भारतीय शेयर बाजार शानदार मुकाम पर पहुंच गया है. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला है. सेंसेक्स ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है. बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ 60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Indian markets started on positive note with Sensex crossing 60,000 for the first time, while Nifty is around 17,900. Realty and IT indices up 2 percent each, while metal index down1 percent. Watch the video to keep a tab on other important news.