यूपी(UP) के कन्नौज(Kannauj) में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में ट्रक से टक्कर के बाद लगी आग, करीब 20 की मौत की आशंका. बस में 45 से ज्यादा लोग थे सवार, जयपुर जाते समय हुआ हादसा. हादसे में जलकर खाक हुई बस, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी. पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, सीएम योगी ने अधिकारियों को हर मुमकिन मदद का दिया आदेश. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान. इंडिया टुडे ने उतारा JNU के हमलावरों का नकाब, स्टिंग ऑपरेशन में खुफिया कैमरे में कैद किया कबूलनामा. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 10 मिनट 50 खबरें.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday send his condolences to the families of around 20 people who were killed after a bus burst into flames as it collided with a truck in Uttar Pradesh's Kannauj. On Friday, a massive fire broke out following a collision between a private sleeper bus and a truck near Chiloi village under Chhibramau police station where around 20 people were killed.