scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: किसान आंदोलन के भविष्य पर हो सकता है फैसला, आज SKM की बैठक

50 खबरें: किसान आंदोलन के भविष्य पर हो सकता है फैसला, आज SKM की बैठक

किसान आंदोलन के भविष्य पर आज हो सकता है फैसला, सिंघु बॉर्डर पर सुबह 11 बजे होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक. घर वापसी के पक्ष में हैं पंजाब के किसान संगठन, हरियाणा के किसान संगठन आंदोलन जारी करने पर अड़े. आंदोलन के रुख को लेकर किसानों में भी भ्रम की स्थिति, पानीपत टोल प्लाजा से रोजाना दिल्ली की ओर रवाना हो रही हैं सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली. आंदोलन खात्मे की शर्तों को लेकर किसान नेता सरकार से खफा, कहा- अभी तक नहीं मिला बातचीत का न्यौता. दिल्ली की सीमाओं पर डटे आंदोलनकारियों के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, रास्ते खाली करवाने लिए याचिका. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

A crucial meeting of the Samyukta Kisan Morcha (SKM) will be held at the Singhu border on Saturday to decide the future course of action regarding the ongoing farmers' agitation. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement