scorecardresearch
 
Advertisement

मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी को 'रिटर्न गिफ्ट'

मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी को 'रिटर्न गिफ्ट'

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. डीएम दफ्तर पर विकासकार्यों की समीक्षा बैठक की, साथ ही गोदभराई, अन्न प्रशासन कार्यक्रम में उपहार भी बांटे. स्मृति इरानी ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्न परासन किया. स्मृति इरानी अमेठी में दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल मदद की और 240 लेखपालों को बांटा लैपटॉप. जिसके बाद अमेठी से सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली स्मृति इरानी जाएंगी जहां वे विकास कार्यों का जायजा लेंगी.

Union Minister Smriti Irani is on a tour of her constituency Amethi. Union Minister and BJP MP from Amethi, Smriti Irani attended an event for the mass baby shower & Annaprashana in Gauriganj today. Laptops were also distributed among 240 Lekhpals of the district, at the event and gifted tricycle to physically disabled. After that, Smiriti Irani will visit parliamentary constituency Rae Bareli to review the development work.

Advertisement
Advertisement