scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan के 2 तिहाई हिस्से पर तालिबान का कब्जा, देखें 50 खबरें

Afghanistan के 2 तिहाई हिस्से पर तालिबान का कब्जा, देखें 50 खबरें

अफगान सरकार और तालिबान के बीच अभी भी संघर्ष जारी है. अफगानिस्तान में 2 तिहाई हिस्से पर तालिबान का कब्जा. अब तक अफगानिस्तान की 15 से ज्यादा प्रांतीय राजधानियों पर तालिबान कब्जा कर चुका है. उधर तालिबान ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि भारत के खिलाफ किसी भी दूसरे देश को अफगानिस्तान की धरती के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा अफगानिस्तान में विकास परियोजनाओं में भारत की मदद जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बांध समेत बुनियादी ढांचे वाली परियोजनाएं और आर्थिक समृद्धि से जुड़े कार्य नहीं होंगे बंद. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

The conflict between the Afghan government and the Taliban is still going on. Now Taliban holds two-thirds of Afghanistan. So far, the Taliban has captured more than 15 provincial capitals of Afghanistan. On the other hand, the Taliban has assured India that no other country will be allowed to use the soil of Afghanistan against India. Watch this video for more news.

Advertisement
Advertisement