scorecardresearch
 
Advertisement

Kalyan Singh की अंतिम यात्रा शुरू, CM Yogi भी शामिल; देखें 50 खबरें

Kalyan Singh की अंतिम यात्रा शुरू, CM Yogi भी शामिल; देखें 50 खबरें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. ये अंतिम यात्रा अतरौली स्टेडियम से नरौरा तक जाएगी. नरौरा के गंगा घाट में मुखाग्नि दी जाएगी. कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा में यूपी के सीएम योगी शामिल हैं. वहींए जातीय जनगणना की मांग पर सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी से 11 बजे मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ आरजेडी के तेजस्वी यादव समेत 10 अन्य दलों के नेता भी होंगे. अफगानिस्तान से भारत सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. चार विमानों से 146 लोग आज सुबह भी अफगानिस्तान से दिल्ली लाए गए. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखें 10 म‍िनट 50 खबरें.

Last journey of Former UP CM Kalyan Singh has been begun in Atrauli. Union Home Minister Amit Shah, Union Ministers Prahlad Patel and VK Singh, UP CM Yogi Adityanath, MP CM Shivraj Singh Chouhan and other leaders pay their last respects to former UP CM Kalyan Singh in Atrauli. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement