scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympic Games का आगाज, 205 देशों से आए 11 हजार एथलीट ले रहे हिस्सा, देखें 50 खबरें

Tokyo Olympic Games का आगाज, 205 देशों से आए 11 हजार एथलीट ले रहे हिस्सा, देखें 50 खबरें

टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 आखिरकार आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. आधिकारिक शुरुआत के लिए शुक्रवार शाम को ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसे कोरोना महामारी के चलते बेहद ही सामान्य सा रखा गया है. भारत की तरफ से ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 18 ही खिलाड़ी रहेंगेऔर 6 अधिकारी मौजूद रहेंगे. आज शाम 4.30 बजे होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे. टोक्यो ओलंपिक में 17 दिनों में 33 खेलों के कुल 339 इवेंट्स होंगे. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट आए हैं. देखें 50 खबरें.

Ending a year's wait for sports fans, the Tokyo 2020 Olympics will finally get underway in Japan on Friday morning. 11 thousand sportspersons from a total of 205 countries will be showcasing their talents in different sports fields. With the Covid-19 threat still looming large and cases rising by the day in the Olympic Village, the Tokyo 2020 Games will be played behind closed doors despite the country-wide protests calling for the cancellation of the quadrennial event. Watch this episode of 10 minute 50 Khabrien.

Advertisement
Advertisement