टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं. आज तीरंदाजी के मिक्सड डबल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में तीरंदाज दीपिका और प्रवीण ने प्रवेश किया, लेकिन क्वार्टर फाइनल में यह जोड़ी हार गई. तीरंदाजी में देश के लिए पहले मेडल की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन निराशा हाथ लगी. तीरंदाज दीपिका और प्रवीण को कोरियाई टीम ने 6-2 से हराया. देखें 10 मिनट 50 खबरें का ये एपिसोड.
India's mixed team of Deepika Kumari and Pravin Jadhav on Saturday lost their quarter-final clash of the Archery Mixed Team event in the ongoing Tokyo Olympics at the Yumenoshima Final Field in Tokyo. South Korea's An San and Kim Je Deok defeated the Indian pair 6-2 in the quarterfinals. Watch this episode of 10 Minute 50 Khabrein.