प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को इतिहास रचेंगे. नरेंद्र मोदी देश में पहली बार रिवॉल्विंग स्टेज से संवाद करेंगे. सूरत के इंडोर स्टेडियम में छात्रों के साथ पीएम के संवाद का कार्यक्रम है. सूरत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. बीजेपी और कांग्रेस में महात्मा गांधी की विरासत को भुनाने की होड़ है. गांधीजी की पुण्यतिथि पर आज पीएम मोदी गुजरात में दांडी म्य़ूजियम का उद्घाटन करेंगे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज युवा कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा का समापन होगा. दिल्ली में राहुल गांधी इस यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं.