scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: गडकरी ने किस पर साधा निशाना?

10 मिनट 50 खबरें: गडकरी ने किस पर साधा निशाना?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर सियासी उबाल मचा है. गडकरी ने कहा कि वही सपने दिखाए जिन्हें पूरा कर सको. सपने पूरा नहीं करने वाले नेता की जनता करती है पिटाई.  गडकरी ने खुद की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मैं सपने नहीं दिखाता, जो बोलता हूं वो सौ फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है. नितिन गडकरी के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, इशारा साफ है कि सपने कौन दिखाता है. 10 मिनट में देखिए 50 बड़ी खबरें.

Union Minister Nitin Gadkari attacked leaders who do not fulfil their promises said that he does not believe in making a false promise to the people. Gadkari was speaking on the occasion of Actor Isha Koppikar joining BJP in Mumbai. He said, Do not sell big dreams which can not be fulfilled. Watch 50 news in this bulletin.

Advertisement
Advertisement