बिहार में चिराग पासवान सीट शेयरिंग में देरी होने से नाराज दिखाई दिए. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि समय रहते बात नहीं बनी तो नुकसान हो सकता है. राहुल गांधी की तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी से बैठक तय है. उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मैं प्रेस से डरने वाला पीएम नहीं हूं. राफेल मामले पर संसद में हंगामा जारी है, मंगलवार को लगातार पांचवें दिन बिना कामकाज दोनों सदन स्थगित हुए. सिख विरोधी दंगों, कावेरी मुद्दे और आंध्र को स्पेशल स्टेटस के मामले पर भी संसद में शोर, संसद परिसर में टीएमसी-पीडीपी ने भी प्रदर्शन किया.
Congress President Rahul Gandhi will meet to Tejashwi yadav and Jitan Ram Manjhi over seat sharing. Bihar politician Upendra Kushwaha exit from the BJP-led National Democratic Alliance (NDA), has emboldened another ally in the state to nudge the senior partner in a tweet. NDA constituent Lok Janshakti Party (LJP) showed its unease with the BJP over the delay in deciding the seat sharing in Bihar for the Lok Sabha elections.