दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बड़ी करवट ली. रातभर जमकर हुई लगा से दिल्ली का पारा गिर गया है. ठंड बढ़ने से दिल्ली वाले परेशान हैं. 26 जनवरी तक दिल्ली वालों को ठंड का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश हुई. कश्मीर की ठंडी हवाओं से शीतलहर का कहर जारी है. राजस्थान के जैसलमेर में ओलो की बारिश से मौसम सर्द हुआ.
Heavy rain lashes in the national capital, weather has been changed in Delhi. Thunderstorm with rain and gusty winds occured on most places of Delhi-NCR. Water logging in many areas due to heavy rain. Temperature down with rain lashes in many parts of the national capital and NCR. Watch top 100 News in this bulletin.