scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: राम रहीम की सजा का दिन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

50 खबरें: राम रहीम की सजा का दिन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम की सजा का आज यानी गुरुवार को ऐलान होगा. राम रहीम को 11 जनवरी को कोर्ट ने दोषी पाया था. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरमीत को सजा सुनाई जाएगी. पंचकूला समेत हरियाणा के कई शहरों की सुरक्षा बढ़ाई गई. पंचकूला, चंडीगढ़,  सिरसा रोहतक में धारा 144 लागू की गई.  सिरसा में पुलिस और CRPF ने फ्लैग मार्च किया. सरकार ने CRPF की 4 कंपनियों को तैनात किया गया.  हनीप्रीत का शहर फतेहाबाद छावनी में तब्दील हो गया है. बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया.

Panchkula special CBI Court will pronounce the sentence on Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh and three others in the journalist murder case through video conferencing Today. Haryana police has tight security around Sunariya jail in Rohtak where Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim has been logged. Gurmeet Ram Rahim Singh is the prime accused in the murder of the scribe who was shot dead outside his home in Sirsa.

Advertisement
Advertisement