देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित मरीजों की संख्या 165 से ऊपर चली गई है. कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं की आगे आने वाले सारे विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड ने मूल्यांकन के कार्य पर भी रोक लगा दी है. जेईई मेन (JEE-Mains) की परीक्षा भी टाली गई. 31 मार्च को हालात देखने के बाद आएगी नई तारीक का एलान होगा. देश के बाकी यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाएं रद्द. आईसीएसई बोर्ड(ICSE Board) में तय वक़्त पर होंगे एग्जाम. देखिए 10 मिनट 50 खबरें(Top 50 News in 10 Minutes).