भोपाल में अनलॉक एक का असर दिखा. सड़कों पर ट्रैफक सामान्य होने लगा. बीचे दो महीने से ना के बराबर ट्रैफिक था. वहीं दिल्ली में स्टेशन पर भीड़ दिखी. सोशल डिस्टेंसिंग भी ताक पर रखी रही. आज से कुछ ट्रेनें शुरू हो रही हैं. वहीं दिल्ली गुरुग्राम बर्डर पर भी राहत दिखी. लॉकडाउन में छूट के बाद अहमदाबाद में सिटी में भी बसें शुरू हुईं. शहर की सड़कों पर रौनक देखने को मिली. हावड़ा स्टेशन के अंदर भी रौनक दिखी. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखें, 10 मिनट 50 खबरें.
India is reopening gradually. The three-phased unlock 1.0 beginning June 1 comes at a time when the novel coronavirus is raging most fiercely in the country, in terms of the number of cases and casualties due to Covid-19. For the second day in a row, India recorded more than 8,000 fresh cases of Covid-19. Meanwhile, on the first day of unlocking 1, Bhopal saw heavy traffic jams. On the other hand, the Delhi railway station saw a massive crowd. Watch the video for more details.