देशभर में कोरोना पीड़ित मरीजों की तादाद 100 के पार पहुंच गई है. 101 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है. वहीं कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र के पुणे में 5 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल 31 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी थियेटर, जिम, स्विमिंग पूल और मॉल 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर भी बंद करने का फैसला लिया गया है. तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
In wake of the coronavirus (Covid-19) outbreak in India, as a precautionary measure to contain and control the spread of the disease, travel for Sri Kartarpur Sahib is temporarily suspended. Number of Covid-19 cases in India has crossed the 100 figure. Meanwhile, the total number of confirmed cases in Maharashtra has now reached 31. Watch video for more details.