राज्यसभा में आज दोपहर 12 बजे तीन तलाक बिल पेश होगा. बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. लोकसभा से पहले ही तीन तलाक बिल पास हो चुका है. आंकड़ों के हिसाब से राज्यसभा में इसे पास कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी. गैर NDA-गैर UPA दलों से भी समर्थन की उम्मीद में सरकार है. ज्यादा जानकारी और अब तक की सभी बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Triple talaq bill will be introduced in the Rajya Sabha today. The bill has already been passed by the Lok Sabha by a voice vote amidst a walkout by Congress, Samajwadi Party, Trinamool Congress, DMK and others. BJP has issued a whip to its MPs, asking them to ensure their presence in the House for passing the bill. For more details watch 10 Minutes 50 Khabre.