पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से जुड़े दो कर्मचारी लापता, नहीं हो पा रहा संपर्क, CISF के हैं दोनों कर्मचारी.भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी अधिकारियों को दी दोनों कर्मचारियों के लापता होने की जानकारी. हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अफसर का किया गया था पीछा. कोरोना से निपटने के लिए गृहमंत्री अमित शाह की सर्वदलीय बैठक जारी, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के नेता बैठक में शामिल. दिल्ली में कोरोना पर काबू के लिए फुल एक्शन में केंद्र सरकार, अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल और सीएम के साथ कल दो बार की बैठक. सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर का हुआ पोस्टमार्टम, पहली नजर में खुदकुशी करने का ही शक, फंदे पर झूलने से घुटा दम, रिपोर्ट में जहर या दूसरी किसी वजह का जिक्र नहीं.पुलिस भी अभी खुदकुशी का केस मानकर ही कर रही है तफ्तीश, मौके से नहीं मिला था कोई सुसाइड नोट. देखें 10 मिनट 50 खबरें में अन्य बड़ी खबरें.