आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहद्दीपुर गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेका. वहीं सीएम योगी ने सिख समुदाय के लोगों के बीच डोर-टू-डोर जाकर चुनाव प्रचार भी किया. चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी की नजर सिख वोट बैंक पर है. साथ ही योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांग. सिख समुदाय के बीच सीएम योगी बोले कि बुरे वक्त में गुरू परंपरा ने देश को संभाला. देखें बड़ी खबरों का ये एपिसोड.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath launched a door-to-door election campaign in his home turf Gorakhpur on Saturday. With just a few days left for the Assembly elections in Uttar Pradesh, the Bharatiya Janata Party (BJP) leader also addressed a meeting of the Sikh community in a Gurudwara in the Mohaddipur locality of the city. Watch this episode.