उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कदम थम गए हैं. अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर आ गए हैं. इससे पहले 71 जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर आ गए थे, लेकिन मंगलवार को जारी आंकड़ों में लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर भी कोरोना कर्फ्यू से बाहर आ गए हैं. बाकी 71 जिलों की तरह इन 4 जिलों में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Uttar Pradesh lifts Covid curfew from all districts. Night curfew from 7 pm to 7 am will continue. UP's active caseload now stands at 14,000 with less than 600 active cases in each district, announced the Chief Minister's Office (CMO) on Tuesday.