अमेरिका में पढ़ने वाली लड़की की बुलंदशहर में हादसे में हुई मौत पर उठे सवाल, चाचा और भाई के साथ बाइक पर जा रही थी सुदीक्षा, इस दौरान बुलेट सवार युवकों के स्टंट दिखाने पर हुआ हादसा. सुदीक्षा के भाई ने कहा, मैं चला रहा था बाइक, जबकि चाचा ने कहा मैं ड्राइव कर रहा था बाइक इस दौरान बुलेट सवार लड़कों ने सामने आकर किया स्टंट, बाद में उनके ब्रेक लगाने से टकराई बाइक. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
A 19-year-old girl named Sudeeksha Bhaati from Greater Noida's Dadri district studying in Babson College in Massachusetts was killed in a road accident while she was on her way to Bulandshahr on a two-wheeler. The victim was back in India for vacations and was supposed to return to the US on August 20.