scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: अमेरिकी सेना पहुंची अपने वतन, काबुल में छोड़ गए हथियारों का जखीरा

50 खबरें: अमेरिकी सेना पहुंची अपने वतन, काबुल में छोड़ गए हथियारों का जखीरा

अमेरिकी सेना पहुंची अपने वतन, काबुल में छोड़ गए हथियारों का जखीरा. तालिबान को मिला अमेरिकी डॉलर का खजाना, जाने से पहले छोड़ गए अमेरिकी सेना. जाने से पहले अमेरिकी सैनिकों ने विमान हेलीकॉप्टर को किया डैमेज, तस्वीरें आईं सामने. अमेरिका के जाने के बाद अफगानिस्तान में सत्ता की प्लानिंग तेज, कंधार में मिले तालिबान के बड़े नेता. काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानी आतंकियों की तैनाती, काबुल से सैनिकों के आखिरी जत्थे की वापसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगान मिशन को बताया सबसे बड़ा और खतरनाक. बाइडन के मुताबिक अमेरिका फौज ने युद्ध में नहीं बल्कि मदद के दौरान उठाया जोखिम. दूसरों के लिए खतरे में डाली खुद की जान. करीब 200 अमेरिकी नागरिक अभी भी अपनी मर्जी से अफगानिस्तान में रुके, बाइडन ने कहा- अगर वो चाहेंगे तो उन्हें कभी भी निकाल सकते हैं बाहर.

The United States troops left behind a cache of weapons and piles of American dollars in Taliban-controlled Afghanistan, said US lawmaker Ronny Jackson. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement