पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का नहीं निकला समाधान, पांचवें दिन भी हड़ताल जारी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को चिट्ठी लिखकर की अपील, जवाब में डॉक्टरों ने जारी की मांगों की नई लिस्ट. पश्चिम बंगाल के कई सरकारी अस्पतालों पर हड़ताल का असर, अब तक 150 से ज्यादा डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा. काम पर लौटने के लिए डॉक्टरों ने सरकार के सामने रखी है शर्त, ममता से धमकी वाले बयान भी वापस लेने की मांग. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में फिल्मकार और कलाकार भी कैंपस पहुंचे, सरकार से सुनवाई की अपील.
Even on the fifth day, the agitation of the doctors in West Bengal continues. Chief Minister Mamata Banerjee has made a written appeal to the doctors. In return, the doctors have put forward a new set of demands. Many government hospitals are getting affected by the agitation of doctors, more than 150 doctors have resigned. Watch video for more updates.