scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में फिल्मी कलाकारों का सियासी दौड़, एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee बीजेपी में शामिल

Bengal में फिल्मी कलाकारों का सियासी दौड़, एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee बीजेपी में शामिल

बंगाल में फिल्मी कलाकारों का सियासत में आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. अब एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं एक और बंगाली एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी ने टीएमसी की सदस्यता लेकर विधानसभा चुनावों के लिए ममता बनर्जी को समर्थन दिया है. इसके अलावा बंगाल बीजेपी के नेता आज केंद्रीय चुनाव समिटि की बैठक के लिए दिल्ली में हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज बीजेपी बंगाल के पहले दो चरणों के चुनाव के उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं सूत्रों के मुताबिक TMC अगले दो दिनों में प्रत्याशियों का लिस्ट जारी करेगी. अन्य खबरों के लिए देखें यह वीडियो.

Over the past few weeks, several artists from the Bengali film and television industry have joined different political parties. Now actress Srabanti Chatterjee has joined BJP. At the same time, Bengali actress Sayantika Banerjee supported Mamata Banerjee for the assembly elections by joining TMC. Apart from that leaders of Bengal BJP are in Delhi for the Central Election Committee. BJP can release the list of candidates for the first two phases of the Bengal elections today. For more watch this video.

Advertisement
Advertisement