scorecardresearch
 
Advertisement

कथित हमले से पहले का वीडियो आया सामने, लोगों का अभिवादन करते नजर आ रही हैं Mamata, 10 मिनट 50 खबरें

कथित हमले से पहले का वीडियो आया सामने, लोगों का अभिवादन करते नजर आ रही हैं Mamata, 10 मिनट 50 खबरें

ममता बनर्जी पर कथित हमले के ठीक पहले का वीडियो सामने आ गया है. इसमें वह कार के दरवाजे पर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती दिख रही हैं. इस मामले को लेकर अब नंदीग्राम में विवाद तेज हो गया है. बीजेपी ने हमले के आरोप को झूठा बताया, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन. इस दौरान में हादसे की जगह पर जमा हुए बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की भी खबरें सामने आई. इस दौरान नंदीग्राम के डीएम-एसपी भी घटना वाली जगह पहुंचकर चश्मदीदों से पूछताछ की. देखें वीडियो.

The video has surfaced just before the alleged attack on Mamta Banerjee. In this, she is seen greeting people at the car door. Controversy has now intensified in Nandigram on this matter. BJP termed the charge of attack false. Apart from that, light clashes were also reported between TMC and BJP workers today morning. For more news watch this video.

Advertisement
Advertisement