scorecardresearch
 
Advertisement

Zydus Cadila की Covid Vaccine को जल्द मिल सकती है मंजूरी, DCGI को भेजा आवेदन

Zydus Cadila की Covid Vaccine को जल्द मिल सकती है मंजूरी, DCGI को भेजा आवेदन

देश में कोरोना के मामलों में आज करीब 3 हजार का इजाफा हुआ है. 24 घंटे में 48 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना से मौत के मामलों में भी करीब 200 की बढ़ोतरी हुई है, 24 घंटे में 1005 लोगों की मौत हो गई. देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए पीएम ने मंत्रियों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा- खुद कतारों में जाकर देखें क्या है अड़चन. वहीं. आज डॉक्टर्स डे पर पीएम मोदी IMA के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों से बात करेंगे. जाइडस कैडिला की 3 डोज वैक्सीन जल्द आ सकती है. आपातकालीन मंजूरी के लिए DCGI को आवेदन भेज दिया गया है. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Zydus Cadila on Thursday announced that the company has applied for Emergency Use Authorization (EUA) to the office of Drug Controller General of India (DCGI) for ZyCoV-D - its Plasmid DNA Vaccine against Covid-19. The company conducted the largest clinical trial for its Covid-19 vaccine in India so far in over 50 centers. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement