scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: यमुना खतरे के निशान से ऊपर, 50 से ज्यादा परिवार विस्थापित

100 शहर 100 खबर: यमुना खतरे के निशान से ऊपर, 50 से ज्यादा परिवार विस्थापित

राजधानी पर अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना की लहरें खतरे के निशान से ऊपर तांडव करने लगी हैं. पुराना पुल बंद कर दिया गया है. निगम बोध घाट पर पानी भर गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को निकालने का काम जारी है. प्रशासन के सहयोग से दोपहर तक करीब 5 हजार लोगों को यमुना किनारे लगाए गए टेंट में शिफ्ट किया गया. लिहाज़ा आज का दिन दिल्ली के लिए मुश्किलों भरा साबित हो सकता है. लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि वक्त रहते प्रभावितों को सहायता पहुंचाई जा सके. 100 शहर 100 खबर में देखें ताजा खबरें.

Thousands of people were evacuated from low lying areas in Delhi as the water level of Yamuna river crossed the danger mark on Monday morning. Flood alert have been sounded in the national capital and helpline numbers have been issued for emergency conditions. The water level is expected to rise further as Haryana released 1.43 lakh cusec water from Hathinikund Barrage. Watch 100 Shahar 100 Khabar for more news updates.

Advertisement
Advertisement