बीते एक हफ्ते से गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले का दौर जारी है. राज्य में असामाजिक तत्वों द्वारा उत्तर भारतीय लोगों को खुलेआम धमकाया जा रहा है. गैर गुजरातियों पर हमला करने के आरोप में शामिल करीब 300 से अधिक लोगों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं राज्य के रेलवे स्टेशनों पर गैर गुजरातियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
There is a huge crowd at gujarat railway stations after threats and attacks north indians.