scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: एलओसी पर पाक की नापाक हरकत, J-K के राजौरी के नौशेरा में की भारी गोलाबारी

100 खबर: एलओसी पर पाक की नापाक हरकत, J-K के राजौरी के नौशेरा में की भारी गोलाबारी

कश्मीर में पाकिस्तान लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से बगैर उकसावे के फायरिंग हुई है. गोलियां की आवाज से गूंजा कृष्णा घाटी सेक्टर. भारतीय सेना ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. लगातार गोलीबारी से दहशत में हैं इलाके के लोग. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए गलवा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. एक वीडियो ट्वीट करके राहुल ने कहा हमारे लिए आपने सर्वस्व निछावर किया. ये बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे. देखें 100 बड़ी खबरें.

Pakistan violated ceasefire in Krishna Ghati sector at about 3:30 am on Monday. It has initiated unprovoked ceasefire violation by firing with small arms and shelling with mortars along LoC. Pakistan again violated ceasefire in Nowshera sector at about 5:30 am. Indian Army also retaliated. Watch the top headlines in 100 Shahar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement