जम्मू-कश्मीर के पुलमामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आतंकियों ने हमला किया है. सीआरपीएफ के काफिले को IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया है. ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग की. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं कानपुर शूटआउट कांड में भी बड़ा खुलासा हुआ है. देखें 100 बड़ी खबरें.
A Central Reserve Police Force (CRPF) convoy was attacked with an IED in Pulwama district of Jammu and Kashmir around 7:40 am on Sunday. Meanwhile, police investigation reveals some shocking facts in Kanpur shooting case. Watch video.