scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: देश में 14000 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, लगभग 2000 हुए ठीक

100 खबरें: देश में 14000 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, लगभग 2000 हुए ठीक

देश में कोरोना का कहर जारी है. अब तक कोरोना के 14 हजार 378 मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना ने अब तक 480 लोगों की जान ली है. देश में अब तक 1992 लोगों ने कोरोना से जंग जीती, कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला है. राज्य में अब तक कोरोना के 3323 मामले सामने आए है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसारे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 69 लोगों की जान गई है. देखिए 100 खबरें.

Corona continues to wreak havoc in the country. So far, 14378 cases of corona have been reported 480 people lost their life. So far in the country, 1992 Corona patients has been cured. Maharashtra is the worst affected state due to coronavirus. So far, 3323 cases of corona have been reported in the state. Watch 100 News.

Advertisement
Advertisement