scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: देशभर में बाढ़ का सितम, कहीं लहरों में बहे, कहीं पेड़ पर रह रहे लोग

100 खबर: देशभर में बाढ़ का सितम, कहीं लहरों में बहे, कहीं पेड़ पर रह रहे लोग

मध्यप्रदेश के हरदा में नदी में अचानक आए तेज पानी में युवक फंस गया. युवक ने बचने के लिए जब पानी में छलांग लगाई तो वो लहरों में गुम हो गया. बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. छपरा के दर्जनों गांवों में पानी भर गया है. लोग पेड़ पर चारपाई लगाकर रहने को मजबूर हैं. बिहार के किशनगंज में नदी के तेज धार में दो युवक बह गए. किनारे पर लटके बांस को पकड़कर दोनो ने जान बचाई. देखिए 100 शहर 100 रिपोर्ट.

In Harda, Madhya Pradesh, a man got trapped in a flash flood. When the young man jumped into the water to escape, he got lost in the waves. Flood havoc continues in Bihar. Dozens of villages in Chapra have been flooded. People are forced to live by planting cots on the tree. Watch 100 news from all over India.

Advertisement
Advertisement