गुजरात के पाटन में कुछ घंटों की बारिश से सड़क पर सैलाब आ गया. पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बहने लगी. पानी के तेज धार में एक बुजुर्ग बहने लगा, आसपास मौजूद लोगों ने उसे बहने से बचाया. अयोध्या में सरयू नदी भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है. तेलंगाना के निजामाबाद में सैलाब में डूबने से 5 हिरणों को बचाया गया. वन विभाग की टीम ने मछुआरों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया. वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फ्लैश फ्लड में टाटा सूमो बह गई. वक्त पर भागकर ड्राइवर ने जान बचाई. देखिए 100 शहर 100 खबर.
The India Meteorological Department (IMD) on Thursday predicted very heavy rainfall for the next four days for Gujarat. Sveral places in Patan was waterlogged after the rain. An elderly man swept away in the flash flood, people nearby saved the man somehow. The Saryu river is also flowing far above the danger mark in Ayodhya. Watch 100 News.