scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, औली में सुहाना मौसम

100 खबरें: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, औली में सुहाना मौसम

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई है. चार फीट तक बर्फ जमी है. बर्फबारी के कारण धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं. मजदूर, अधिकारी नीचे लौटे हैं. वहीं केदारनाथ में तैनात पुलिस कर्मी भी गौरीकुंड लौट आए हैं. धाम में संचार, विद्युत सेवाएं भी बर्फबारी के कारण ठप हैं. बर्फबारी के बाद औली में सुहाना मौसम है. बर्फबारी के बाद धूप निकली. रोपवे से लगातार पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. देखें रिपोर्ट.

Recently, the India Meteorological Department (IMD) had issued a 'yellow alert' for Uttarakhand for the next five days, warning that many districts in the state are likely to receive snowfall and rain. On Monday, Kedarnath received heavy snowfall. On the other hand, the weather got pleasant in Auli when it turned sunny after the snowfall. Tourists are constantly reaching Auli from the ropeway. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement