scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: चंबा में बारिश के बाद नदियां उफान पर, चार बच्चे नदी के बहाव में फंसे

100 खबरें: चंबा में बारिश के बाद नदियां उफान पर, चार बच्चे नदी के बहाव में फंसे

चंबा में तेज बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. नदी के तेज बहाव में चार बच्चे फंस गए थे. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मदद के लिए जुटे और रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया. कल पहाड़ों पर जबरदस्त बारिश हुई थी, शिमला में भी जम कर बादल बरसे. हिमाचल प्रदेश की मंडी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के रायसेन में भी जोरदार बारिश देखने को मिली. बाजार में सैलाब आ गया और दुकानो में पानी घुस गया. दिल्ली एनसीआर में भी आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ. जगह-जगह होर्डिंग, पेड़ और बिजली के खंबे टूटे. देखिए 100 खबरें.

The rivers are in spate after heavy rains in Chamba. Four children were caught in the flood flow of the river. Hearing the scream of the children, people nearby gathered for help and rescued them with the help of rope. Hail fell in Mandi of Himachal Pradesh with heavy rains. Not only this there was also strong rains in Raisen in Madhya Pradesh. Watch 100 News.

Advertisement
Advertisement