LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. पिछले एक महीने में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत हुई और इस बीच मंगलवार को सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे लेह पहुंचे, यहां पर सेना प्रमुख ताजा हालात का जायजा लेंगे. सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने लेह में सेना के अस्पताल में घायल जवानों से मिले, उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया. सेना प्रमुख ने कहा कि जवानों ने LAC पर गजब का शौर्य दिखाया लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. सेना प्रमुख ने 14 कोर के कमांडरों से मिले और LAC पर चीन की गतिविधियों पर चर्चा भी की. देखिए 100 खबरें.
Indian Army chief General MM Naravane on Tuesday visited the Leh-based 14 Corps in Ladakh after the corps commanders meeting which got over in the afternoon. The Army chief is on a two-day visit to Ladakh where he is also met with the soldiers who were injured in the violent face-off in the Galwan river area on the night of June 15. Watch 100 News.