पेट्रोल-डीजल की कीमत में तो जैसे देश में आग लग गई हो. पिछले 19 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है. पहली बार एक लीटर डीजल की कीमत 80 रुपये के पार गई हो. पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत 10 रुपये 62 पैसा और पेट्रोल का भाव 8 रुपये 66 पैसा बढ़ा है. दिल्ली में आज 14 पैसे डीजल प्रति लीटर महंगा हुआ है जिससे कीमत 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं 16 पैसे पेट्रोल के दाम में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल अब 79.92 प्रति लीटर हो गया है. तेल के बढ़ते कीमत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रर्दशन किया है. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Petrol and Diesel prices have been at unprecedented rise in India. For the straight 19 days, state-run oil companies have raised the prices. First time in history, Diesel gets costlier than Petrol. Today in Delhi, Petrol gets 14 paise high which takes the price to 79.92 per litre and Diesel gets hike by 16 prices which takes the price to 80.02 per litre. Watch the video to know more.