scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी का निधन, विदेश से लौटकर की थीं सभाएं

कोरोना: स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी का निधन, विदेश से लौटकर की थीं सभाएं

स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी ज्ञानी निर्मल सिंह की कोरोना वायरस से आज अमृतसर में मौत हो गई. हाल ही में इंग्लैंड से अमृतसर लौटे थे निर्मल सिंह. 30 मार्च को सांस फूलने और चक्कर आने के बाद कराया गया था अस्पताल में भर्ती. उसके बाद हुई थी कोरोना से संक्रमण की पुष्टि. निर्मल सिंह की पत्नी, बच्चों और ड्राइवर समेत 6 लोग आइसोलेशन में भेजे गए हैं. सभी की जांच हो रही है. मकान और आसपास का इलाका को सील कर दिया गया है. इंग्लैंड से लौटने के बाद निर्मल सिंह ने दिल्ली, चंडीगढ़ समेत कुछ जगहों पर की थी धार्मिक सभाएं-कीर्तन. अब लोगों से संपर्क किया जा रहा है जो सभाएं में शामिल हुए थे. देखिए 100 शहर 100 खबर.

Former Hazoori ragi of Golden Temple, Amritsar and Padma Shri recipient Nirmal Singh who came India a few days back from foreign died on April 2, after testing positive of coronavirus on Wednesday. He passed away at around 4:30 am in the morning. He hosted the religious gatherings, kirtan in Delhi and some other places after returning from foreign. Police in search of people who attended the kirtan. Watch the top news to know more.

Advertisement
Advertisement