scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: 24 घंटे में 32 मौत और 1076 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 13,835

100 खबर: 24 घंटे में 32 मौत और 1076 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 13,835

कोरोना वायरस का संकट धीरे-धीरे देश में गहराता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 32 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई और 1076 नए मामले सामने आए. देशभर में कुल मरीजों का आंकड़ा 13,835 पहुंच गया है और 452 की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है. सूबे में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 3 हजार 205 पहुंच गया है. 194 लोगों की मौत हो गई है और 300 कोरोना पीड़ित स्वस्थ हुए हैं.

The government, in its briefing over the fight against coronavirus today stated that a total of 1076 new cases & 23 deaths were reported in the last 24 hours. Health Ministry also told that the current coronavirus doubling rate in India is at 6.2 days. As India ramps ups testing, Centre has distributed 5 lakh testing kits to states. Total coronavirus cases tally reached 13,835 in India and 452 people died.

Advertisement
Advertisement