scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: चीन से तनातनी के बीच लद्दाख में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने भरी हुंकार

100 खबर: चीन से तनातनी के बीच लद्दाख में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने भरी हुंकार

चीन से तनातनी के बीच लद्दाख में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने भरी हुंकार. एयरफोर्स और आर्मी का संयुक्त अभ्यास से थर-थर कांपा चीन. दोनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाने को लेकर हुई सरहद पर एक्सरसाइज किया गया. मालवाहक विमान, सुखोई पाइटर और चिनूक हेलीकॉप्टर भी हुए शामिल. एलएसी के पास साथ-साथ संचार के कामों में भी तेजी. 134 डिजिटल सैटेलाइट फोन टावर लगाने की योजना तैयार. लद्दाख में सड़क निर्माण के काम भी युद्धस्तर पर पूरा करने की तैयारी. झारखंड से बुलाए गए करीब 11 हजार मजदूर. देखिए 100 शहर 100 खबर आज दिनभर की प्रमुख खबरें.

Advertisement
Advertisement