लॉकडाउन का मकसद तो था कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ना लेकिन फिलहाल कोरोना केस 1 लाख 38 हजार तक पहुंच गया है. देशभर में सख्त गाइडलाइन्स के बीच हवाई सफर शुरू हो गया है. कुछ यात्री मास्क में नजर आए तो कुछ पीपीई किट में एयरपोर्ट पहुंचे थे. कोरोना संकट को देखते हुए यात्री से लेकर स्टाफ तक एहतियात बरत रहे हैं. हेडर गियर से लेकर मास्क और ग्लब्स तक, संक्रमण से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करते दिखे. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Domestic air travel resume after nearly two months. Passengers with only web check-in, masks, and gloves allowed. Quarantine protocol as per state governments. Mask and gloves are compulsory for passengers. After day-long speculation on Sunday, Maharashtra govt allows 25 passenger flights to and from Mumbai. This as state records its biggest single-day spike with over 3000 cases in 24 hours. Watch the video to know more.