scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: विशाखापट्टनम गैस कांड में अबतक 11 मौत, 20 की हालत गंभीर

100 खबर: विशाखापट्टनम गैस कांड में अबतक 11 मौत, 20 की हालत गंभीर

विशाखापट्टनम की पॉलीमर फैक्ट्री में गैस रिसाव से अबतक 11 मौत, 300 से ज्यादा बीमार और 20 की हालत गंभीर. बीमारों में 44 बच्चे भी शामिल हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे का एलान किया है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को मिलेंगे 10 लाख रुपये. 2 हजार टन के टैंक से हुआ स्टिरीन गैस का रिसाव. खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक्स में काम आने वाली प्लास्टिक का उत्पादन में होता है स्टिरीन गैस का इस्तेमाल. रात करीब ढाई बजे शुरू हुआ गैस का रिसाव, करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैली गैस. 100 शहर 100 खबर में देखें आज दिनभर की बड़ी खबरें.

After major gas leak at a polymer plant in Visakhapatnam killed 11 people and affected 20 critically. The incident happened at LG Polymers Plant near Gopalapatnam area at around 2:30 am on Thursday.3,000 people have been evacuated so far and 170 have been admitted at King George Hospital in the city. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement