जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग होने पर सियासी जंग छिड़ गई है. बीजेपी ने पीडीपी-एनसी की सरकार बनाने की पहल को पाकिस्तान से जोड़ा है. उमर अब्दुल्ला ने इसपर सबूता मांगा है. विवाद बढ़ने के बाद राम माधव ने अपना बयान वापस ले लिया है. विधानसभा भंग करने के पीछे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की दलील, खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा-'कश्मीर में अपवित्र गठबंधन नहीं होने दूंगा'.
Political war broke out after the dissolution of the Jammu and Kashmir Assembly. BJP has linked the initiatives to form government by PDP, NC with Pakistan.After the controversy grew, Ram Madhav withdrew his statement.