scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: कांग्रेस, एनसी और पीडीपी बनाएंगे जम्मू-कश्मीर में सरकार?

100 शहर 100 खबर: कांग्रेस, एनसी और पीडीपी बनाएंगे जम्मू-कश्मीर में सरकार?

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने पर सुगबुगाहट तेज. कांग्रेस-NC और पीडीपी में सरकार बनाने को लेकर बातचीत. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने की पहल. कल दिल्ली में सोनिया गांधी और महबूबा मुफ्ती की हो सकती है मुलाकात. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी के सिर सज सकता है सीएम का ताज. नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की पसंद हैं अल्ताफ बुखारी. जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर NC कोर ग्रुप की कल श्रीनगर में बैठक. सूत्रों के मुताबिक बाहर से समर्थन दे सकती है नेशनल कॉन्फ्रेंस. गठबंधन को बीजेपी ने बताया जनता के साथ विश्वासघात. पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने बताया  PAK प्रायोजित.

The Congress is set to join hands with Jammu and Kashmir two main parties to form a ruling alliance,some five months after the Bharatiya Janata Party walked out of the previous coalition government, beginning a period of Governor's rule.Former Chief Minister Mehbooba Muftis Peoples Democratic Party (PDP) and the National Conference (NC), who are rivals, will join the Congress in this effort.

Advertisement
Advertisement