scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर नियंत्रण पाने का मास्टर प्लान, दिल्ली में जारी हुआ ऑपरेशन शील्ड

कोरोना पर नियंत्रण पाने का मास्टर प्लान, दिल्ली में जारी हुआ ऑपरेशन शील्ड

दिल्ली में कोरोना पर लगाम कसने के लिए केजरीवाल सरकार ने जारी किया ऑपरेशन शील्ड, 6 बड़े कदम उठाकर कोरोना पर नियंत्रण पाने का मास्टर प्लान. दिल्ली के सीलिंग वाले इलाकों में पुलिस लाउड स्पीकर से कर रही है ऐलान, घर से बाहर निकलने वालों पर कर्रवाई की चेतावनी. सभी हॉटस्पॉट में सैनिटाइजेशन की कवायद तेज, द्वारका की शाहजनाबाद सोसायटी में हुआ छिड़काव. दिल्ली में DRDO में काम करने वाले साजिद खान ने अपनी दो लग्जरी कार को बनाया एंबुलेंस, खुद लोगों को पहुंचा रहे हैं अस्पताल. दिल्ली में गैस एजेंसियों के सप्लायर्स ने की हड़ताल, सैनिटाइजर और मास्क नहीं मिलने की शिकायत. यूपी में हॉटस्पॉट इलाकों को लेकर योगी की समीक्षा बैठक, हालातों का लिया जायजा. नोएडा में सभी हॉटस्पॉट इलाकों को ड्रोन से किया जा रहा है सैनिटाइज, लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी.

Delhi government has come up with a term for its strategy to contain the spread of novel coronavirus - Operation Shield. As per the government strategy, SHIELD stands for sealing, home quarantine, isolation and tracing, essential supply, local sanitation and door-to-door checks.The Operation Shield will be implemented in 21 localities identified as containment zones in Delhi. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement