scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: बिहार में चमकी बुखार से 112 बच्चों की मौत

100 शहर 100 खबर: बिहार में चमकी बुखार से 112 बच्चों की मौत

बिहार (Bihar) में 'मौत की चमकी एक्सप्रेस' अब तक बेकाबू, चमकी बुखार (Chamki Fever) से अब तक 112 बच्चों की मौत, SKMCH में 93 बच्चों की मौत, केजरीवाल हॉस्पिटल में 19 बच्चों की जान गई. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में चमकी बुखार से आज गई 3 बच्चों की जान, चमकी से पीड़ित 418 बच्चे अस्पताल (Hospital) में भर्ती. बच्चों (Children) की मौत को लेकर कांग्रेस ने करगिल चौक पर निकाला कैंडिल मार्च, शत्रुध्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी शामिल. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल, 2014 में किए गए रिसर्च सेंटर के वादे पर अब  तक कुछ नहीं नहीं. चमकी बुखार से हुई मौतों के खिलाफ एबीवीपी के छात्र सड़क पर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय औऱ स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का विरोध.

The death toll has mounted to 112 due to acute encephalitis syndrome (AES) that has gripped Muzaffarpur and the adjoining districts in Bihar. 418 people are admitted with complaints of AES so far. Although most of the AES cases have been reported from Muzaffarpur, it has also been reported from adjoining districts like East Champaran and Vaishali. Public grief has given way to outrage in Bihar with people slamming chief minister Nitish Kumar for not taking swift and timely action.

Advertisement
Advertisement